पूर्णिया: विवाद में पूर्व उप मुखिया पर जानलेवा हमला
कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत में पूर्व उप मुखिया शहबाज आलम पर जमीन पर सड़क बनाने के दौरान आठ लोगों ने जानलेवा हमला किया। आलम को कुदाल से गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य...
कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत में पूर्व उप मुखिया शहबाज आलम द्वारा अपने ही जमीन पर मिट्टी भरवाकर सड़क बनाने के क्रम में गांव के कुछ लोगों द्वारा जबरन मिट्टी भराई करने से रोकने व पूर्व उप मुखिया पर कुदाल से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिये जाने का मामला कसबा थाना में दर्ज करवाया गया है। वहीं पूर्व उप मुखिया को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गंभीर अवस्था में इलाज हेतु कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। कसबा थाना को पूर्व उप मुखिया द्वारा दिये गये आवेदन में कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना के संबंध में पूर्व उप मुखिया शहबाज आलम ने बताया कि मैं अपनी जमीन होकर सड़क बनावने को लेकर मिट्टी भराई करवा रहा था। अचानक मो. एजाज, सहीन, आबीद, जाहीद, आशीफ, मो. शाकीब, राहील आदि कुल आठ लोग मेरे पास आ गये और सड़क निर्माण कार्य को रोकवाने लगा। जब मैंने रोकवाने का कारण पूछा तो सभी मिलकर मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगा। इतने में मो. एजाज ने कुदाल लेकर जान मारने की नीयत से मेरे सिर पर वार कर दिया। जिससे मैं बेहोश और गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा मुझे इलाज हेतु कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। इधर कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।