Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFlood water enters Jogbani 39 s Telayari SSB camp

जोगबनी के तेलयारी एसएसबी कैंप में घुसा बाढ़ का पानी

लगातार बारिश होने व नेपाल के पहाड़ी इलाके से पानी छोड़े जाने के कारण जोगबनी से सटे नेपाल के दरहिया, अमरवा फारम के रास्ते इंद्रानगर में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। इस कारण से जोगबनी के वार्ड 8,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 13 July 2020 03:46 AM
share Share
Follow Us on

लगातार बारिश होने व नेपाल के पहाड़ी इलाके से पानी छोड़े जाने के कारण जोगबनी से सटे नेपाल के दरहिया, अमरवा फारम के रास्ते इंद्रानगर में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। इस कारण से जोगबनी के वार्ड 8, 9,10 व तेलयारी, खजूरबारी सहित अन्य इलाका में पानी घुस गया है । लोग ऊंचे स्थान में अपने परिवार व मवेशियों के साथ जा रहे हैं । कई परिवार अपने छत वाला मकान पर समान शिफ्ट करने लगे हंै। इन वार्ड के प्रवेश मुख्य मार्ग पर भी एक से डेढ़ फीट पानी का बहाव हो रहा है लोगों को घर तक पहुंचने में परेशानी हो रही है । तेलयारी स्थित एसएसबी कैंप में भी पानी घुस गया है । पूर्व नप उपाध्यक्ष व वार्ड 10 निवासी रामसकल यादव , वार्ड 9 का पार्षद प्रतिनिधि बासुकीनाथ राय ने बताया लगभग 12 बजे से पानी बढ़ना शुरू हुआ है। वार्ड 10 से सटे दरहिया स्थित नेपाल पुलिस पोस्ट के पास तेज बहाव है। पानी लगातार बढ़ ही रहा है । नप के मुख्य पार्षद अनिता देवी ने लोगो से सतर्क रहने के लिए लोगो से अपील की है । नेपाल का पानी का तेज वहाब इंद्रानगर के ओर हो रहा है । निचले इलाके के घर में पानी घुसने से लोग भयभीत हैं । नेपाल में पानी का तेज बहाव के मद्देनजर एसएसबी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह सीमा का मुहल्ला वार्ड 10 अपनी टीम के साथ पहुंच व पानी का बहाव का जायजा लिया । बताया गया है कि नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण सुनसरी के चतरा के कोशी का तेज बहाव समीप के नदी विराटनगर के केशलिया नदी में पानी उफान पर है। इसके कारण विराटनगर के ब्रह्मपुरा , बखरी , दरहिया के निचले इलाके में पानी घुस गया है । लोग ऊंचे स्थान में शरण ले रहे हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें