एएनएम को मिली बाढ़ रेस्पॉन्स एवं रिकवरी की जानकारी
पलासी के सीएचसी में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने किया। ओमप्रकाश रवि ने बाढ़ के बाद समस्याओं और जल एवं स्वच्छता पर जानकारी दी।...
पलासी । (ए.सं) प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में शनिवार को बाढ़ रेस्पॉन्स एवं रिकवरी को लेकर एएनएम के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित की गई। उद्घाटन प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने किया। आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत से ओमप्रकाश रवि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली समस्या जैसे जल एवं स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण, बाढ़ में छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराने पर चर्चा की गई। इस क्रम में डायरिया आदि बीमारियों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बीएचएम चंदन कुमार, आपदा मित्र जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।