अररिया: मदरसा के हॉस्टल में लगी, चार लोग झुलसे
अररिया के बलवात गांव में रविवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से मदरसा के पांच कमरे और तीन झोपड़ियाँ जलकर राख हो गईं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मदरसा के बच्चों की किताबें और अन्य...

बिजली के शॉर्ट सर्किट से आठ घर जलकर हुए राख फायर ब्रिगेट की टीम की मदद से आग पर पाया काबू
अररिया, निज संवाददाता
जिले के अररिया प्रखंड के सहासमल पंचायत के वार्ड संख्या सात में बलवात गांव स्थित हुसैनिया शरी अतुल इस्लाम मदनी नगर मदरसा में रविवार को आग लग गई। आग में मदरसा के पांच कमरे जलकर राख हो गये। साथ ही मदरसा के पास स्थित तीन झोपड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। भीषण अग्निकांड के बीच गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से स्थानीय ग्रामीण रब्बान, बीवी निखत, बीबी कौशर, चुन्ना आग बुझाने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अगलगी के बाद मदरसा के बच्चों व आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। मदरसा प्रबंधक शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं। इस बीच ग्रामीणों व दमकल टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। अगलगी इस घटना में मदरसा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे लगभग चार दर्जन बच्चों का किताबें, कपड़ा, नाश्ता सहित सारा सामग्री जल गया। मदरसा के तीन टीनायुक्त कच्ची मकान व दो अर्ध पक्का मकान आग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अग्निकांड में मु समीम, मसोमात जरीना, सोफी आदि का घर भी जलकर राख हो गया। बीवी कौशर आग से काफी गंभीर जख्मी हो गई हैं। घायलों का लोकल स्तर पर इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया।
किताब-कपड़ा भी आग में स्वाह
इस घटना में मदरसा के हॉस्टल में पढ़ रहे बच्चों का किताब कपड़ा अन्य कीमती सामान के अलावे मदरसा के भंडार रूम में रखें बड़ी मात्रा में चावल,पंखा, बर्तन आदि जलकर बर्बाद हो गया । अग्निकांड के इस घटना में लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान रहा है।
सहायक उपलब्ध कराने की मांग
मदरसा के मौलाना दाऊद कासमी ने बताया कि बिजली शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाए आग काबू हो चुकी थी। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि श्याम पासवान ने घटना की लिखित सूचना ताराबाड़ी थाना व सीओ अररिया को दिया तथा तत्काल जांच कर सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।