Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाFire in Palasi Five Families Lose Homes and Livestock Due to Short Circuit

आग से पांच परिवार का पांच घर जलकर राख, पांच लाख का नुकसान

पलासी । (ए.सं)। पलासी प्रखंड के पेचैली पंचायत के वार्ड नंबर सात में देर

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 23 Nov 2024 11:30 PM
share Share

पलासी । (ए.सं)। पलासी प्रखंड के पेचैली पंचायत के वार्ड नंबर सात में देर रात अचानक आग लगने से पांच परिवार के पांच घर जल कर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में घरेलू अनाज, कपड़ा, बर्तन, बाइक सहित करीब पांच लाख की संपति जलने का अनुमान है। इस अग्निकांड में आधा दर्जन मवेशियों के भी झुलसकर मौत होने की सूचना है। आग लगने का कारण बिजली की शार्ट सर्किट बताई गई हैं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इधर सूचना पर स्थानीय मुखिया घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि पेचैली वार्ड नंबर सात हारून चौक के समीप बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने से मोहम्मद आरिफ,मजीद, साजिद,मुनाजिर व साबिर का घर जलकर राख हो गये। इस घटना में घरेलू अनाज, कपड़ा, बर्तन, बाइक सहित करीब पांच लाख की संपति जलने के अनुमान है। इस अग्निकांड की घटना में आधा दर्जन मवेशियों के भी झुलस कर मौत हो गयी। पीड़ितों ने बताया कि रात्रि अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल था। अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है कि वे लोग सही सलामत हैं। इधर मुखिया अली हैदर उर्फ डम्पी ने पीड़ितों के लिये उचित राहत मुहैया की मांग की हैं। वहीं सीओ सुशील कांत सिंह ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें