Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFire Devastates 45 Families in Araria Homes and Livestock Lost

झमटा गांव में आग लगने से 35 घर जलकर राख,लाखों का नुकसान

अररिया में सोमवार को आग लगने से 45 परिवार बेघर हो गए। दो प्रखंडों में 40 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए, जिसमें कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर और आवश्यक दस्तावेज शामिल हैं। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
झमटा गांव में आग लगने से 35 घर जलकर राख,लाखों का नुकसान

अगलगी की इस घटना में कपड़ा, बर्तन, अनाज,फर्नीचर, आवश्यक दस्तावेज जल कर हुआ खाक अररिया, निज संवाददाता

अररिया में सोमवार को आग के तांडव से 45 परिवार छत विहीन हो गया। जिले के दो अलग-अलग प्रखंडो में हुई अगलगी की घटना में 40 से ज्यादा घर जलकर राख हो गया और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।आगलगी की घटना जिले के अररिया व नरपतगंज प्रखंड में हुई। अररिया के झमटा पंचायत के वार्ड संख्या 12 पूरब टोला में सोमवार की दोपहर भीषण आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।लोग इधर-उधर दौड़ कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि ग्रामीण पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाने के लिए काफी जद्दोजहद की लेकिन आग की तेज लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका था। अगलगी की इस घटना में चार मवेशी सहित कपड़ा, बर्तन,अनाज,फर्नीचर, आवश्यक दस्तावेज आदि आग की भेंट चढ़ गयी। जबकि कई फलदार पेड़ बस की झड़ी आज की तेज लपटों में जल कर नष्ट हो गया।इस आग लगी की घटना में 35 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये, जबकि लाखों के संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।आग कैसे लगी इसका का पता नहीं चल सका।स्थानीय लोग बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं।अग्निपीड़ि जलालुद्दीन, तोहिद,साबिद, मोहिद,मंजर,वाहिद, शाजिद, अतिम,शबीम,मोसवीर, इजराइल, इसराइल, तौसीद,वार्षिल,नजारुल,रजाबुल,बलाल,इम्तियाज,मेराज,अब्दुल सलाम, इबरार, मिन्नत, नौशाद,आजान,जावेद,मसोमात शगुफ्ता, अल्ताफ, दवीर, अजमल, अरशद, गुलशन, जमशेद,मुर्शिद,आरिफ मुद्दी,अशद,, मोहम्मद,राशिद आदि ने बताया कि जिस वक्त आग लगी थी वक्त घर टोला के अधिकांश पुरुष खेत में काम करने गए थे। इस वजह से घर का एक भी समान नहीं निकल पाया और सभी जलकर राख हो गया।

25 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान:

हालांकि यह आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका ग्रामीण जाता रहे हैं।इस अगलगी की घटना से काफी नुकसान हुआ है। जनता पंचायत के मुखिया मंजूर आलम ने बताया कि 35 से अधिक घर जलकर राख हुआ है।लोगो का सारा सामान जल कर खाख हो गया। इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि नुकसान कितना हुआ होगा। उन्होंने कहा कि 30 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।

जिला पार्षद प्रतिनिधि अग्निपीड़ितों के दर्द को किया साझा:

झमटा गांव में आग लगने की सूचना के बाद जिला पार्षद प्रतिनिधि फैसल जावेद यासीन ने झमटा पूरब टोला पहुंच कर पीड़ितों के दर्द को साझा किया।उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रशासन से हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिया।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि झमटा गांव में कुछ दिनों के लिए एक दमकल वाहन स्थायी रूप से तैनात किया जाय ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत सहायता दिया जा सके।वहीं सूचना के बाद ताराबाड़ी थाना पुलिस भी दलबल के साथ झमटा गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें