Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFire Destroys Three Houses in Hasanpur Village Estimated Loss of Four Lakhs

भरगामा: तीर परिवार का तीन घर राख, चार लाख का नुकसान

भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के बिषहरिया पंचायत के हसनपुर गांव स्थित वार्ड संख्या

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 18 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
भरगामा: तीर परिवार का तीन घर राख, चार लाख का नुकसान

भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के बिषहरिया पंचायत के हसनपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 6 में रविवार की देर रात्रि आग लगने से तीन परिवार के तीन घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी की घटना में घर में रखे घरेलू अनाज, फर्नीचर, जमीन का दस्तावेज , कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गये। इस अगलगी में चार पशु भी झुलस गई। करीब चार लाख नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार बिसहरिया पंचायत के हसनपुर गांव वार्ड संख्या दो रविवार की देर रात जब सभी गांव के लोग सो रहे थे, बदरूजमा के घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटे जैसे ही उठी कि गृह स्वामी का नींद टूट गया और परिवार के साथ किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी। इस बीच आग को देखते हीं ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। जब तक लोग आग लगी स्थल पर जुटते तब तक आग अपना उग्र रूप ले चुका था । देखते देखते पड़ोसी अबू शमा और रफीक के घरो घरो को अपनी चपेट में ले लिया तथा उसमें रखा अनाज,वस्त्र, जेबरात, फर्नीचर के अलावे घर में रखा सारा सामान सहित एक गाय और पांच बकरियां झुलस गई । तीनो परिवार से लगभग चार लाख रुपया मूल्य के संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि ग्रामीण की सक्रियता के चलते आग पर काबू पा लिया गया। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि प्रशासन को आवेदन देकर इसकी सूचना दे दी गयी है। इधर मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज आलम , स्थानीय ग्रामीण मो. तनवीर, मो. आफताब, मो. लड्डू, मो. नजीबुल हक, मो. नूर कौसर, वसीम, शाकीर, एहसान, मुशर्रफ ने बताया कि दमकल नहीं पहुंचे से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई । इन लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है । राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें