रानीगंज में आग लगने से दुकान जलकर राख, लाखों की क्षति
रानीगंज में शुक्रवार रात बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण एक ऑनलाइन सर्विस सेंटर में आग लग गई। आग से दुकान में रखे कम्प्यूटर, प्रिंटर और 30 हजार रुपये की नगदी जल गई। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद...
रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज थाना के गितवास बाजार वार्ड संख्या स्थित वार्ड संख्या सात में शुक्रवार की देर रात बिजली शॉर्ट सर्किट से एक ऑनलाइन सर्विस सेंटर की दुकान में आग लग गयी। आग लगने से दुकान में रखें कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार नारायणपुर निवासी महानंद मंडल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे। शनिवार की सुबह सूचना मिला कि दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसके बाद रानीगंज थाना में अग्निशमन को दुकान में आग लगने की सूचना दी गयी। अगलगी की घटना में दुकान में रखें कम्प्यूटर, दो प्रिंटर समेत अन्य सामान जल गया। इसके अलावा नगदी 30 हजार रुपये भी आग भी भेंट चढ़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।