Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFire Accident in Kushmaul Panchayat Local Community Saves Lives and Property

बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग, दो घर जलकर राख

शनिवार देर रात कुशमौल पंचायत के वार्ड संख्या एक की घटना स्थानीय ग्रामीणों की

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग, दो घर जलकर राख

शनिवार देर रात कुशमौल पंचायत के वार्ड संख्या एक की घटना स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर पाया गया काबू

भरगामा। निज संवाददाता

शनिवार की देर रात क्षेत्र के कुशमौल पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक व्यक्ति दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए । इसमे एक लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है। हालांकि स्थानीय लोगो की सक्रियता से अगलगी की एक बडी घटना टल गई। आग की लपटे जैसे ही उठी स्थानी काफी लोग जुट गए और आग पर जल्द काबू पा लिया गया। पीड़ित गृहस्वामी जगदेव सरदार ने बताया कि हम लोग खाना खाकर सोने जा रहे थे। इसी दौरान रात के लगभग दस बजे बिजली की शार्ट सर्किट से मवेशी घर मे अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें देखकर हो हल्ला करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग स्थिर हुई तब एक मवेशी घर तथा एक रसोई घर जलकर राख हो गये। उसमे रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। एक लाख से ज्यादा की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में मवेशी घर से सभी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण सुमन कुमार सौरभ, प्रहलाद कुमार, उमानंद सरदार, चंदन ठाकुर, अखिलेश सरदार, नीलम सरदार, दिलीप सरदार समेत अन्य लोगों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है । बताया कि गांव में बिजली के जर्जर तार मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ हैं । इससे हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। ट्रांसफार्मर के पास विद्युत आपूर्ति को काटने की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को शिकायत की और प्रदर्शन भी किया । लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली के जर्जर तारों को बदलने और ट्रांसफार्मर के पास आपातकालीन पावर कट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सुधार कार्य नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। पीड़ित ने कहा अंचलाधिकारी को आवेदन दे दिया गया है। प्रसाशन पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द प्रशासन मुआवजे की राशि मुहैया कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें