नौ वर्षीय बालक की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि जागीर परासी पंचायत के घाट चिकनी फकीरना वार्ड संख्या 13 में...
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि
जागीर परासी पंचायत के घाट चिकनी फकीरना वार्ड संख्या 13 में तीन दिन पूर्व मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक बच्ची की हुई मौत मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है। थानेदार कौशल कुमार ने बताया संतोष मंडल ने आवेदन दिया कि 17 फरवरी को मृर्ति विर्सजन के दौरान मरिया घार के निकट ट्रैक्टर पलटने से उनकी नौ वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी की मौत दबने से हो गया था। इस घटना में तीन चार बच्चे घायल हो गये थे। बच्चों में संजय कुमार मंडल बच्चे हैप्पी कुमार व स्वीटी कुमारी भी घायल हो गये। इसके बाद मृतक बच्ची के पिता के आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।