भाई-बहन के प्यार का त्योहार आज, तैयारी पूरी
सावन माह के अंतिम सोमवार के साथ भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहर रक्षा बंधन आज है। जिले में दोनों पर्व को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है। हालांकि इस दोनों ही त्योहार पर इस बार कोरोना का साया दिख रहा...
सावन माह के अंतिम सोमवार के साथ भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहर रक्षा बंधन आज है। जिले में दोनों पर्व को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है। हालांकि इस दोनों ही त्योहार पर इस बार कोरोना का साया दिख रहा है। एक ओर जहां भाई-बहनों के बीच कोरोना दीवार बनकर खड़ी है वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लोग पूजा-पाठ करने के लिए बाहर नहीं निकल रहे हैं। पिछले साल रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पूर्व गुलजार रहने वाला बाजार रविवार को सुनसान नजर आया। अधिकांश दुकानें बंद दिखी। राखी की दुकान हो या मिठाई की लोग डर-डर कर ही सामान खरीद रहे थे। राखी, मिठाई, कलावा, रोली, चंदन आदि सामग्री की खरीददारी भी की गई। वहीं, भाइयों ने अपनी बहनों को देने के लिए उपहार भी खरीद रहे थे। राखी दुकानदारों की मानें तो उनलोगों का बाजार इस बार बुरी तरह प्रभावित रहा। पहले से ही कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों को उम्मीद थी कि अनलॉक के बाद बाजार में रौनक बढ़ेगी मगर मायूसी ही हाथ लगी। बाजार से रौनक पूरी तरह गायब रहा। उधर ग्रामीण क्षेत्रों की भी कमोवेश यही हाल रही। इक्का-दुक्का दुकानों पर बहनें राखी खरीदती नजर आयी। कुल मिलाकर कहें तो शहर से लेकर गांव तक बाजारों से रौनक गायब रही।
दिनभर राखियां बांध सकेंगी बहनें: सावन के पांचवां सोमवार पड़ने से इस बार रक्षा बंधन का महात्व विशेष हो गया है। शुभ ग्रहों और नक्षत्रों की मौजूदगी इस त्योहार को और भी खास बना रही है। सर्वार्थ सिद्धि योग के कारण इस रक्षाबंधन भाई और बहन दोनों की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और उनके बीच प्रेम बढ़ेगा। वहीं, आयुष्मान योग भाई की कलाई पर बंधने वाले रक्षासूत्र को और मजबूत करने के साथ दोनों को दीर्घायु प्रदान करने वाला होगा। पंडित अशोक झा के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन बेहद खास होगा, क्योंकि इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि व दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग बन रहा है। रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 29 साल बाद आया है। इस साल भद्रा व ग्रहण का साया भी रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा। सुबह 9:27 से रात 9:17 तक रक्षाबंधन का मुहूर्त रहेगा। पूरे दिन में दो शुभ मुहूर्त होंगे, जिनमें एक दोपहर 1:47 से 4:28 तक, जबकि दूसरा शुभ मुहूर्त 7:10 से 9:17 तक रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।