किसानों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी
अररिया में किसानों ने खाद की कालाबाजारी और ट्रैक्टर जब्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर ओनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना दिया गया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और निलंबन की...
अररिया। खाद की कालाबाजारी और बेवजह किसानों की ट्रैक्टर जब्ती के खिलाफ़ बुधवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। अररिया ट्रैक्टर ओनर्स एसोसिएशन और अररिया का मुद्दा के संयुक्त तत्वावधान में कचहरी परिसर में किसानों ने एकदिवसीय धरना दिया। धरना के बैठे किसानों ने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की। ट्रैक्टर आनर्स ने ज़िला कृषि पदाधिकारी और खनन पदाधिकारी के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए उनके निलंबन की मांग की। किसानों ने खाद और बीज की कालाबाजारी पर रोक लगाने और विभागीय भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठाई। धरना का नेतृत्व कर रहे अररिया का मुद्दा के संचालक फैसल जावेद यासीन ने कहा कि किसानों से ट्रैक्टर जब्त कर फिरौती मांगना और खाद की कालाबाजारी करना न केवल भ्रष्टाचार है, बल्कि किसानों के अधिकारों का हनन भी है। यह अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं होगा।
किसानों को उनका हक दिलाने के लिए हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। धरना पर बैठे ट्रेक्टर मालिक ने कहा कि प्रशासन की चुप्पी और किसानों की मांगों की अनदेखी के बाद प्रदर्शनकारियों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत 21 जनवरी 2025 को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। इसके बाद 25 जनवरी 2025 से आमरण अनशन किया जएगा। धरना के बाद डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा।धरना में मो मतीन राही मुन्ना, मो शाहिद, रिजवान, कामिल अख्तर, जशीम गुडडु सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।