बगैर बनाए ही पशु शेड निर्माण की राशि का कर लिया उठाव
अररिया के पलासी प्रखंड में 22 पशुपालकों ने पशु शेड का निर्माण नहीं करने पर डीएम से शिकायत की थी। दो माह बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज लाभुकों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध का निर्णय लिया है। भेंडर...
पशुपालकों ने डीएम से की शिकायत, वेंडर के खिलाफ कार्यवाई की मांग जांच कर अनियमितता पाये जाने पर भेंडर के खिलाफ होगी कार्रवाई:पीओ
अररिया, निज संवाददाता
मनरेगा योजना से पशु शेड व अन्य योजनाओं की राशि निकासी के बाबजूद निर्माण नहीं कराने को लेकर दो माह पूर्व शिकायत के बाद भी कार्यवाई नहीं होने से नाराज लाभुकों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध करने का निर्णय लिया है।दरअसल जिले के पलासी प्रखंड के रामनगर पंचायत में 22 पशुपालकों का पशु शेड निर्माण किया जाना था।यह पशु शेड वेंडर के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जाना था। लेकिन बगैर निर्माण कार्य ही वेंडर ने राशि का भुगतान करवा लिया और आज तक पशु शेड का निर्माण नहीं कराया। इसको लेकर ग्रामीण मो जमशेद आलम ने लाभुकों के साथ दो माह पहले 12 नवम्बर 24 को डीएम को आवेदन देकर उक्त भेंडर के खिलाफ कार्रवाई करने और पशुपालकों का पशु शेड निर्माण करने की मांग की थी। लेकिन दो माह बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर योजना के लाभ से वंचित पशुपालकों ने मुख्यमंत्री के अररिया आगमन पर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है।बताया गया कि कुछ लाभुक कर्ज लेकर पशु शेड का निर्माण करा लिया लेकिन भेंडर उनकी राशि भी हड़प ली। ग्रामीण समाजिक कार्यकर्ता सनगोडा निवासी मो जमशेद आलम ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक,पंचायत तकनीकी सहायक,कनीय अभियंता सहित प्रखंड में तैनात तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी की मौन सहमति से उक्त भेंडर ने 100 दिन की गारंटी देने वाला मनरेगा में लूट मचा रखा है।इसी का नतीजा है कि बगैर काम किया भेंडर ने बगैर निर्माण के ही सारी राशि का उठाव कर लिया। यही नहीं मनरेगा से सार्वजनिक चापाकल के पास सोख्ता निर्माण कार्य की राशि का उठाव कर लिया गया है और सोख्ता का निर्माण नहीं किया गया।उन्होंने संबंधित भेंडर के खिलाफ मनरेगा कानून सहित भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। इधर पलासी प्रखंड के मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत ने पुछेजाने पर कहा कि मनरेगा के तहत पशु से निर्माण का कार्य वर्ष 2021-22 में ही बंद हो चुका है। यह पुराना मामला है। मामले को वे अपने स्तर जांच कर अनियमितता पाये जाने पर भेंडर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।