Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFarmer s Son Achieves Success Selected as Block Agricultural Officer After B Sc Exam

कटिहार: किसान पुत्र ने माता-पिता सहित प्रखंड और जिले का नाम रोशन करते हुए सफलता का परचम लहराया

कोढ़ा । एक संवाददाता। प्रखंड के मखदमपुर पंचायत के झिकटिया गांव के किसान पुत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 4 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: किसान पुत्र ने माता-पिता सहित प्रखंड और जिले का नाम रोशन करते हुए सफलता का परचम लहराया

कोढ़ा । एक संवाददाता। प्रखंड के मखदमपुर पंचायत के झिकटिया गांव के किसान पुत्र ने बीएससी परीक्षा से प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं इसके चयन पर उनके माता-पिता सहित ग्रामीणों ने बधाई दिया है। झिकटिया निवासी मां शर्मिष्ठा देवी पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार गांधी बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहा था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय झिकटिया से उत्तीर्ण कर मैट्रिक की परीक्षा जागेश्वर हाई स्कूल गुरु बाजार बरारी से पास किया। विज्ञान संकाय से इंटर की परीक्षा भगवती मंदिर महाविद्यालय बरारी से उत्तीर्ण किया फिर स्नातक की उपाधि बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज सबौर भागलपुर से पास होने के बाद मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज सबौर भागलपुर से पास करने के बाद पीएचडी की उपाधि बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से किया। पहले ही प्रयास में बीएससी एग्रीकल्चर कीपरीक्षा पास कर माता-पिता के सपनों को साकार किया। इनके चैन पर उनके पिता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान होने के नाते पढ़ाई लिखाई में कई संकटों का सामना करना पड़ा बावजूद भी बच्चे की पढ़ाई लिखाई में कोई कोर कसर कर नहीं छोड़ी इसका परिणाम है कि आज प्रखंड कृषि पदाधिकारी बनकर किसानों के हित में काम करने के लिए इनको अवसर प्राप्त हुआ है इनके चयन पर पंचायत के मुखिया की किशनदेव रविदास प्रखंड प्रमुख मोनिका देवी स्थानीय विधायक कविता पासवान ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें