उमर फारूख व बिलाल की मौत से परिजनों पर टूटा गम का पहाड़
23 अप्रैल को गोरखपुर के गीडा स्थित नूडल फैक्ट्री में विस्फोट से 32 वर्षीय उमर फारूख और 22 वर्षीय हजरत बिलाल की मौत हो गई। दोनों के घरों में शोक का माहौल है। उमर के तीन बेटियाँ और एक बेटा हैं, जबकि...

बुधवार 23 अप्रैल की शाम नूडल फैक्ट्री में हुए विस्फोट से गंभीर रूप से हुआ घायल उमर फारूख जोकीहाट के शेरलंघा तो हजरत बिलाल तारण गांव का था रहने वाला
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी
जोकीहाट, एक संवाददाता
23 अप्रैल बुधवार की शाम गोरखपुर के गीडा स्थित एक नूडल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय उमर फारूख व व 22 वर्षीय हजरत बिलाल की इलाज के दौरान गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में मौत के बाद दोनों के घरों में शनिवार से ही कोहराम मचा हुआ है। उमर फारूख व बिलाल की मौत से परिजनों पर मानो गमों का पहाड़ टूट गया है। उमर फारूख जोकीहाट के शेरलंघा निवासी शोएब का बेटा था जबकि बेलाल तारण गांव का रहने वाला इसहाक का लाडला था। बुधवार 23 फरवरी को इस नूडल फैक्ट्री में हुए विस्फोट से जोकीहाट के सात युवक श्रमिक घायल हुए थे। इसमें पांच युवकों का इलाज अभी भी जारी है। इधर शनिवार को जैसे ही जोकीहाट के दो युवकों की मौत की खबर मिली, उनके घर क्रमश: शेरलंघा व तारण गांव में कोहराम मच गया। यह कोहराम रविवार को भी जारी रहा। दोनो के दरबाजे व आंगन में लोगों की भीड़ लगी रही। उमर अपनी पत्नी बीबी जेनब के अलावे तीन बेटी व एक बेटा छोड़ गये। जबकि मृत बेलाल की अभी शादी नही हो पाई थी। बेलाल के पिता इसहाक बदहवास हैं। हो भी क्यों नहीं बूढ़े की लाठी का सहारा जो टूट गया। मौत खबर से दोनो गांव में मातम पसरा है। लोग मृतकों के घर पर उमड़ी हुई है। हालांकि विस्फोट की घटना में घायल होने के बाद से ही मृत उमर फारूक की पत्नी जेनब व अपने बच्चो के साथ गोरखपुर में है। मगर ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर में मात्र वही कमाने वाला था। उनके गुजर जाने के बाद उनके बच्चों का परवरिश कौन करेगा। यही हाल मृत बेलाल के परिजनों की भी बनी हुई है। इधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो वसीम ने दुख प्रकट करते हुए सरकार से मुआवजा की मांग की है। कहा कि एक माह पहले ही दोनो गोरखपुर गया था। दरअसल गोरखपुर के गोरखपुर के गीडा में दोना-पत्तल और गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री परिसर स्थित नूडल प्लांट में बुधवार को विस्फोट हो गई थी। इसमें जोकीहाट के सात मजदूर घायल हो गए थे। इसमे से शेरलंघा गांव के उमर फारुख (32) व तारण के बेलाल की मौत हो गई। बाकी घायल मुबारक(32 वर्ष) व सलमान(27 वर्ष), माजिद (25) व ईशा (21) तथा लड्डू (25) का इलाज जारी है। यहां बता दें कि यूपी पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।