सत्संग में ध्यान, साधना का अनुभव अनुपम
अररिया में रामाश्रम सत्संग के प्रवचन में गुरुदेव आलोक कुमार ने ध्यान साधना के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मात्र एक सप्ताह की अनुश्रवण से व्यक्ति अपने जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव अनुभव कर...

अररिया । रामाश्रम सत्संग में ध्यान साधना का मात्र एक सप्ताह अनुश्रवण करने से उन्नति का अनुभव होता है। यह बातें रामाश्रम सत्संग मथुरा केंद्र से पधारे गुरुदेव आलोक कुमार ने अपने प्रवचन में कही। स्थानीय ओम नगर स्थित प्राइम हॉल विवाह भवन परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय आंतरिक सत्संग के दूसरी बेला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामाश्रम सत्संग में बताए गए पूजा पद्धति जिसे आंतरिक साधना भी कर सकते हैं लगातार 15 मिनट सुबह व शाम निश्चित समय पर निश्चित आसान के साथ करने पर सत्संगियों को बदलाव का अनुभव होता है। उन्हें पता चल जाता है कि उनके जीवन में कितना बदलाव आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।