कटिहार: पुर्व सैनिको की मासिक बैठक संपन्न
कटिहार । एक संवाददाता कटिहार: जिले के पुर्व सैनिको की मासिक बैठक पी एण्ड
कटिहार । एक संवाददाता कटिहार: जिले के पुर्व सैनिको की मासिक बैठक पी एण्ड टी चौक स्थित 'नूतन लेन विवाह भवन' में संपन्न हुई । जिसमें पुरे जिला भर से आए सैकड़ों पुर्व सैनिको ने अपनी-अपनी बातें रखीं। वक्ताओं ने पुर्व सैनिको की पेंशन, पुनर्नियोजन जैसी समस्याओं पर सबका ध्यान आकर्षित कराया। बैठक में जिला कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया। जिसमें पुर्व सैनिक अनिल चौधरी जी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पुर्व सैनिक भोला प्रसाद यादव को अध्यक्ष, अशरफ मदनी को उपाध्यक्ष, भीम यादव जी को सचिव, मोहम्मद खान को उप सचिव एवं देवाशीष झा को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्य समिति सदस्य के लिए पुर्व सैनिक ताजूल हक, नित्यानंद सिंह, नंदलाल यादव, अजीत हेम्रंब, जयप्रकाश यादव, महेश्वर ठाकुर,रविन्द्र साह आरके गुप्ता, अश्विनी कुमार, जुल्फकार चयनित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।