पूर्णिया: धमदाहा में नियोजन मेला कल
पूर्णिया में श्रम संसाधन विभाग द्वारा 10 मई को एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला धमदाहा के क्रीड़ा मैदान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। 8वीं, 10वीं,...

पूर्णिया। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय पूर्णिया के द्वारा निजी प्रतिष्ठानों एवं कम्पनियों तथा क्षेत्रों में नियोजन हेतु एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह एकदिवसीय मेला 10 मई को पूर्वाहन 10:00 बजे से 4:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा। एक दिवसीय मेला का आयोजन क्रीड़ा मैदान (ब्लॉक कैम्पस) धमदाहा में आयोजित किया जाएगा। नियोजन मेला में 8 वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आई.टी.आई, डिप्लोमा तथा उच्चतर डिग्री उत्तीर्ण (तकनीकी एवं गैर तकनीकी) क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर है। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।