ग्रामीण आवास सहायक की बैठक में हाउस कम्प्लीटेशन पर जोर
पलासी । (ए.सं) प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को ग्रामीण आवास सहायकों की...
पलासी । (ए.सं)
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अविनाश झा ने की। बैठक में हाउस कंप्लीटशन, डीले हाउस, लंबित हाउस को पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। बीडीओ ने पीएम आवास के पूर्णता की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने विभागीय निर्देश के आलोक में लंबित व अपूर्ण हाउस को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने आवास सहायकों को पंचायतो में रहकर प्रतिदिन दस से बीस आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले आवास साहयकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आवास पर्यवेक्षक सरोज कुमार, धीरज कुमार, राहुल कुमार, फैजान रेजा फैज, विनोद पासवान, ड्योटी कुमारी, शम्भू राम, प्रमोद कुमार, ज्योतिष प्रकाश, मुस्तफीज आजाद, नदीम अनवर, राहिल परवाज, दिलीप कुमार, विपीन कुमार मौजूद थे। वहीं बीडीओ ने बताया कि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले मियांपुर पंचायत के आवास सहायक इंद्रजीत कुमार सिंह से शोकॉज पूछा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।