बिजली चोरी को लेकर हुई छापेमारी, दो पर प्राथमिकी
शनिवार को अररिया में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पेट्रोल पंप समेत दो परिसरों में बिजली चोरी के मामले सामने आए। एक व्यक्ति के घर में बिना कनेक्शन के बिजली चोरी की जा रही...
अररिया, संवाददाता शनिवार को शहर में बिजली चोरी के मामले को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व विद्युत अधीक्षण अभियंता, एसटीएफ किशनगंज ने किया। दी गई जानकारी के मुताबिक छापामारी के दौरान एक पेट्रोल पंप सहित दो परिसरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया। बताया गया कि ओम नगर में एक व्यक्ति के घर की बिजली बकाया राशि के कारण विभाग द्वारा मार्च 2024 में कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बावजूद उनके द्वारा विभागीय एलटी लाइन से तार खींचकर मीटर को बाईपास करते हुए बिजली चोरी की जा रही थी। इनके विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें कुल 2,04,377 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं शहर के एक पेट्रोल पंप में दूसरी बार बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके पूर्व में भी बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी थी। पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा पूर्व की जुर्माना राशि जमा किए बगैर फिर से विभागीय एलटी लाइन से टोका लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। पेट्रोल पंप के मालिक पर भी आरएस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन पर कुल जुर्माना 4,13,031 रुपए लगाया गया। बताया गया कि विभाग द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए पूरे अररिया प्रमंडल में सघन छापेमारी की जा रही है। इस माह अब तक 42 लोगों के विरुद्ध विभिन्न थानों में बिजली चोरी की प्राथमिक की दर्ज की जा चुकी है। छापेमारी में विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ सुजीत कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता अररिया गौरव कुमार, सहायक विद्युत अभियंता अररिया विकास कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, अररिया शहरी मोहम्मद शाहनवाज आलम तथा अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।