कुर्साकांटा में पैक्स चुनाव के लिए 16 नवंबर से नामांकन
कुर्साकांटा प्रखंड में तीन पैक्स के लिए चुनाव होंगे। नामांकन 16 नवंबर से शुरू होगा और 29 नवंबर को मतदान होगा। निर्वाची पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 19 और 20 नवंबर को होगी।...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड में तृतीय चरण में तीन पैक्स के लिए चुनाव होंगे। नामांकन 16 नवंबर से शुरू होगा। कमलदाहा, कुआड़ी व सिकटिया पैक्स के लिए 29 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि 16 से 18 नवंबर तक प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के पर्चे दाखिल किये जाएंगे। 19 और 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 नवंबर को नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 29 नवंबर को चुनाव के तुरंत बाद मतगणना का काम किया जाएगा। अगर उस दिन मतगणना का काम संभव नहीं हो सका तो ूसरे दिन अर्थात 30 नवंबर को काउंटिंग का पूरा काम किया जाएगा।
12 पदों के लिए होंगे चुनाव:
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि पैक्स में अध्यक्ष सहित 12 सदस्य प्रबंधकारिणी समिति पदों के लिए चुनाव होना है। अध्यक्ष पद अनारक्षित है। शेष बचे 11 पद में से सामान्य वर्ग के लिए पांच पद है। इनमें से दो अनारक्षित महिला व तीन अनारक्षित अन्य है। वहीं दो पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से एक पिछड़ा वर्ग महिला व एक पिछड़ा वर्ग अन्य शामिल है। जबकि अति पिछड़ा के लिए दो पद आरक्षित है। इनमें से एक अति पिछड़ा वर्ग महिला व एक अति पिछड़ा वर्ग अन्य शामिल है। इसी तरह दो पद एससी एसटी के लिए आरक्षित है। इनमें से एक एससी एसटी वर्ग की महिला व एक एससी एसटी वर्ग के अन्य शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।