Hindi NewsBihar NewsAraria NewsElection Results Announced in Narpatganj New Faces Emerge Amidst Cold

नरपतगंज पैक्स चुनाव में सात पुराने तो पांच नए चेहरों की जीत

नरपतगंज के 12 पैक्सों की मतगणना बुधवार को कड़ाके की ठंड में हुई। 7 पुराने और 5 नए चेहरों ने जीत दर्ज की। सुशील कुमार यादव ने लगातार तीसरी बार रामघाट पैक्स से जीत हासिल की। अन्य विजेताओं में तरुण कुमार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 6 Dec 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज। प्रखंड क्षेत्र के 12 पैसों में बुधवार की सुबह 08 बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ जो रात के दो बजे तक पूरा हुआ। कड़ाके की ठंड में पूरी रात मतगणना परिसर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा रही। नरपतगंज के 12 पैक्सों में हुए चुनाव में जहां 07 पुराने चेहरे तो पांच नए चेहरों ने बाजी मारी। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रामघाट कोशकापुर पैक्स से लगातार तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने 569 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंद रीना को 31 मतों के अंतर से पराजित किया। मिरदौल पंचायत में तरुण कुमार ने 1471 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बोल बम यादव को 1106 मतों के अंतर से, नाथपुर पंचायत में मनोज कुमार यादव 540 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष यादव को 117 मतों से, रेवाही पंचायत से दिनेश रामदास 536 मत लाकर मो एहसान को 256 मत, तामगंज में पूनम देवी 893 मत लाकर संतोष कुमार यादव को 334 मत, नवाबगंज में अजय साह 810 मत लाकर रंजीत कुमार साह को 440 मत, मानिकपुर में चुनचुन कुमार 686 मत लाकर रामानंद यादव को 260 मत, पोसदाहा में कौशल्या देवी 762 मत लाकर धनंजय यादव को 99 मत, सोनापुर में रघुवंश यादव 502 मत लाकर आलोक आनंद को 199 मत, गोड़राहा बिशनपुर में रूपेश यादव 549 मत लाकर सरोज यादव को 36 मत, गोखलापुर में मो मुजाहिद 781 मत लाकर मो जाकिर को 82 मत, अंचरा पंचायत में प्रीतम विराजी 312 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद विराजी को 63 मतों के अंतर से पराजित किया। बताते चले कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कुल 14 पैक्सों में नामांकन हुआ था। जिसमें बेला पंचायत से अशोक राय तथा बसमतिया से अरविंद पाठक निर्विरोध घोषित किए गए थे। सभी विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचित पदाधिकारी ने परिणामों की घोषणा के बाद विजय प्रमाण पत्र दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच रात के 02 बजे मतदान कार्य संपन्न हुआ। चुनाव कार्य में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, एमओ कुणाल कुमार, थानाध्यक्ष नरपतगंज, सीओ रविंद्र कुमार समेत कर्मी मौजूद थे।

नरपतगंज: मतगणना में कड़ाके की ठंड में भी समर्थकों में दिखा उत्साह: नरपतगंज। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के निर्वाचन भवन में बुधवार को शुरू हुए 12 पैक्सों के लिए मतगणना कार्य काफी धीमी होने के कारण सभी पैक्सों के परिणाम घोषित करने में रात के दो बज गए। हालांकि मतगणना स्थल के बाहर करके की ठंड में भी सैकड़ो की संख्या में समर्थकों का हुजूम जमा था। जैसे-जैसे प्रत्याशियों के परिणाम की घोषणा होती गई मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी के समर्थक जमकर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देकर जीत का जश्न मनाया। जीते प्रत्याशी को माला पहनकर बधाई दी। देर रात तक फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह आदि मौजूद थे । निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि शांतिपूर्वक सभी 12 पैक्सों के चुनाव परिणाम घोषित हुआ है।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने विजेता को दिया प्रमाणपत्र: भरगामा। बुधवार की देर शाम पैक्स अध्यक्ष का मतगणना संपन्न हुई। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र दिया। सिमरबनी से पैक्स संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व रामचंद्र प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी केंदुला देवी ,रामपुर आदि से सुनीता देवी, खजुरी से जयकिशोर यादव एवं पैकपार से देशराज कुमार विजयी घोषित हुए। रामपुर आदि पैक्स से सुनीता देवी ने अपने पद को बरकरार रखा। जबकि खजुरी पैक्स से युवा उम्मीदवार जयकिशोर यादव ने अपनी जीत दर्ज की।वही पैकपार से देशराज कुमार ने पुराने अध्यक्ष को शिकस्त दिया। जबकि सिमरबनी से केंदुला देवी ने अपने प्रतिद्वंदी को 600 के अंतराल से जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें