विद्यार्थी परिषद का आठवां अधिवेशन बिराटनगर में शुरू
जोगबनी । (हि.प्र.) प्राजिक विद्यार्थी परिषद नेपाल का आठवां अधिवेशन बिराटनगर में शुरू हुआ।...
जोगबनी । (हि.प्र.)
प्राजिक विद्यार्थी परिषद नेपाल का आठवां अधिवेशन बिराटनगर में शुरू हुआ। नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक कुलमांग घीसिंग व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (भारत) के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अम्बेकर समेत अन्य अतिथियो ने अधिवेशन का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय उक्त अधिवेधन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ के साथ शुरू की गयी। आयोजक के मुताबिक, 77 जिले से 60 प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। अधिवेशन में देश की शिक्षा, राष्ट्रीयता, राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गयी। युवाओं के बीच प्रेरणादायी कार्य के लिए चिन्हित किये गये व्यक्ति को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो डा. रामजी गौतम, स्वागत समिति के अध्यक्ष वेणी गोपाल मुन्दड़ा, महासचिव इंदिरा शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था का उद्देश्य राष्ट्र के सम्पूर्ण व्यवस्था में असल, कुशल, राष्ट्रप्रेमी, योग्य नागरिक का निर्माण करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष चिंतामणि बस्नेत, प्रदेश सचिव विवश कटुवाल सक्रिय दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।