तेल के अवैध कारोबार के आरोप में चालक व सह चालक गिरफ्तार
जोगबनी । (हि प्र) मोरंग पुलिस ने टेंकर से डीजल तस्करी करने के आरोप में
जोगबनी । (हि प्र)
मोरंग पुलिस ने टेंकर से डीजल तस्करी करने के आरोप में चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया है । बिराटनगर स्थित नेपाल ऑयल निगम कार्यालय से बरौनी जाने को तैयार उक्त टेंकर में डीजल बरामद होने की सूचना मोरंग पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस दोनों को अपने कब्जे में लिया है । बताया गया है कि टेंकर में अत्याधुनिक लॉक सिस्टम के बावजूद तेल चोरी की घटना समय-समय पर सामने आती रहती है । मोरंग पुलिस के अनुसार इस मामले में दो लोग क्रमश: अररिया जिले के जोगबनी मीरगंज निवासी मोहम्मद सज्जाद , इमरोज आलम को पुलिस अपने कब्जे में रख अनुसंधान शुरू कर दिया है । मोरंग पुलिस के अनुसार तेल टेंकर संख्या को 1 ख 5912 में तेल बरामद होने के बाद इसका जांच शुरू कर दी है । राजस्व चोरी साबित होने पर दोनो को राजस्व अनुसंधान केन्द्र इटहरी हवाले किया जाएगा । फिलहाल मामले की जांच चल रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।