Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDomestic Violence Incident in Amarpur Woman Injured by In-Laws

बांका: ससुराल वालों ने बहू को पीट कर किया जख्मी

अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव में ससुराल वालों ने बहू नंदिनी कुमारी को उसके पति की गैरमौजूदगी में पीट दिया। नंदिनी ने बताया कि उसके सास-ससुर और जेठानी ने बिना कारण मारपीट की। उन्होंने नंदिनी के पति...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 7 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव में ससुराल वालों ने पति की गैरमौजूदगी में बहू को पीट कर जख्मी कर दिया। भरको गांव के गुड्डू पंडित की घायल पत्नी नंदिनी कुमारी ने बताया कि उनके पति परदेश में रह कर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके पति ने उन्हें एंड्रॉयड फोन खरीद कर दिया है। जिससे वह अपने पति से बातचीत करती रहती है। उनके एंड्रॉयड फोन को देख कर उनके सास-ससुर एवं गोतनी ताने देते रहते हैं। मंगलवार को भी वह अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थी कि उनके ससुर किशोरी पंडित, सास मंजू देवी एवं जेठानी वहां आए तथा बिना किसी वजह के उनके साथ मारपीट करने लगे। जिसमें वह जख्मी हो गईं। उन्होंने कहा कि उनके पति की बाइक एवं सिलाई मशीन भी वे लोग उठा कर ले गए। घायल महिला ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें