प्रसव पूर्व जांच में फिसड्डी प्रखंड करें सुधार, अन्यथा होगी कार्रवाई
डीएम अनिल कुमार ने स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग की मासिक बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को चेतावनी दी। उन्होंने उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान, टीबी मुक्त पंचायत बनाने, और ऑनलाइन...
डीएम ने की स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग के कामकाज की समीक्षा उच्च जोखिम वाले प्रेग्नेंसी की समय करें पहचान और प्रबंधन
स्वास्थ्य इंडिकेटरों में कमतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को फटकार
अररिया, संवाददाता
परमान सभागार में हुई स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए मासिक बैठक में डीएम अनिल कुमार ने खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने प्रसव पूर्व जांच में फिसड्डी और स्वास्थ्य इंडिकेटरों में कमतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों से स्थिति सुधारने का सख्त निर्देश दिये। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के समीक्षा करते हुए डीएम ने टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए आवश्यक पहल का निर्देश दिया। साथ ही टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन को गति देने पर भी जोर दिया। इसी क्रम में भव्या एप के माध्यम से ऑनलाइन कंसलटेशन मामले में सभी प्रखंडों को शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया। उन्होंने सदर अस्पताल, सीएचसी सिकटी और रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भव्या एप पर मरीजों के मोबाइल रजिस्ट्रेशन मामले में सुधार का निर्देश दिया। बताया गया कि बैठक में डीएम ने परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं को व्यापक रूप से प्रचारित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने पर जोर गया। बैठक में सिविल सर्जन डा केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।