घाटों की साफ-सफाई, वॉच टॉवर और रोशनी के प्रबंध का निर्देश
रानीगंज क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण डीएम अनिल कुमार ने किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, जिसमें घाटों की साफ-सफाई, बैरीकेडिंग, और चेंजिंग रूम का निर्माण शामिल था। जिलाधिकारी...
रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का डीएम अनिल कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रानीगंज-अररिया मार्ग पर रामपुर नहर के समीप छठ घाट का निरीक्षण किया। छठ से पूर्व तैयारी को लेकर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी के साथ नहर छठ घाट का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा महापर्व छठ की पूर्व तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को चिह्नित गहरे घाट को बैरीकेडिंग कराने, छठव्रतियों के लिए घाट पर चेंजिंग रूम निर्माण कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त घाटों की साफ-सफाई, वॉच टॉवर, घाटों पर रोशनी का प्रबंध करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ रितम कुमार, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।