Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDistribution of Appointment and Contribution Letters to Special Teachers in Kursakanta and Bhargama

अररिया : 434 विशिष्ट शिक्षकों के बीच पदस्थापन व योगदान पत्र वितरित

कुर्साकांटा और भरगामा में मंगलवार को विशिष्ट शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र वितरित किए गए। कुर्साकांटा में 434 शिक्षकों को और भरगामा में 275 शिक्षकों को पत्र दिए गए। सभी शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 31 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बीआरसी कुर्साकांटा में मंगलवार को विशिष्ट शिक्षकों के बीच विद्यालय पदस्थापना पत्र और योगदान पत्र वितरण किया गया। बीपीएम मृत्यंजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 434 विशिष्ट शिक्षकों के बीच विद्यालय पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र वितरित किया गया है। इनमें से कक्षा 1 से 5 तक में 281, कक्षा 1 से 5 ऊर्दू में 35, कक्षा 6 से 8 में 87, कक्षा 9 से 10 में 26 और कक्षा 11 से 12 में 5 विशिष्ट शिक्षक शामिल हैं। विशिष्ट शिक्षक अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक के समक्ष एक से 7 जनवरी 2025 तक योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। विशिष्ट शिक्षकों को विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन देय होगा। वहीं प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक संलग्न प्रपत्र को प्रतिहस्ताक्षरित कर मूल प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया कार्यालय में समर्पित करेंगे। मौके पर बीआरपी विशाल कुमार, बीआरपी अबूजर नियाजी, बीआरपी सूरज कुमार दास, बीआरपी चंदन कुमार साह व डाटा ऑपरेटर निधि कुमारी मौजूद थे।

भरगामा: 300 शिक्षकों में से 275 ने लिया योगदान पत्र

भरगामा, निज संवाददाता

प्रखंड संसाधन सभागार भवन में मंगलवार को पहले चरण के साक्षमता पास विशिष्ट शिक्षक - शिक्षिकाओं को विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र वितरण दिया गया। ये वही शिक्षक हैं जिसे पूर्व मे औपबंधिक प्रमाण पत्र मिला था। इन शिक्षकों को एक जनवरी से 7 जनवरी के बीच अपने-अपने मूल विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है । मिली जानकारी अनुसार जिन शिक्षकों को विद्यालय में योगदान का पत्र दिया गया है उसमें कक्षा 1 से 5 कक्षा 6 से 8 कक्षा 9 से 10 और 11 से 12 वर्ग के शिक्षक शामिल हैं। साक्षमता पास लगभग 300 शिक्षकों में से करीब 275 शिक्षक शिक्षिकाओं को मंगलवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र विद्यालय में योगदान का पत्र दिया गया। इसको लेकर बीआरसी में तीन काउंटर बनाए गए थे। वहीं बीईओ सुषमा कुमारी ने बताई औपबंधिक नियुक्ति पत्र के साथ योगदान पत्र भी दिया गया। बताया कि एक जनवरी से 7 जनवरी तक योगदान का समय दिया गया है। शिक्षकों को पूर्व के विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपना योगदान समर्पित करेंगे । विशिष्ट शिक्षा के रूप में विद्यालय में योगदान की तिथि से वे विशिष्ट शिक्षा कहलाएंगे । मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी, बीआरपी प्रिंस विवेकानंद, प्रेम कुमार, सुभाष कुमार, सतीश कुमार, अविनाश सिंह, बीपीएम प्रणव कुमार आदि बीआरसी के कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें