नेपाल के विभिन्न केन्द्रों से फारबिसगंज पहुंची संचालिका
फारबिसगंज। एक संवाददाता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थित ओम शांति केन्द्र में रविवार को...
फारबिसगंज। एक संवाददाता
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थित ओम शांति केन्द्र में रविवार को एक समारोह का आयोजन कर नेपाल के विभिन्न केन्द्रों से आयी 11 ब्रह्माकुमारी संचालिकाओं का भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर स्थानीय छुआपट्टी स्थित केन्द्र संचालिका बीके रुकमा दीदी के नेतृत्व में केन्द्र की दीदियों एवं भाइयों द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ.अजय कुमार सिंह,जीएसटी के संयुक्त आयुक्त विपिन कुमार झा, भाजपा की प्रदेश नेत्री सह पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी, डॉ. यूसी मंडल सहित बड़ी संख्या में सेंटर के भाई-बहन उपस्थित थे।
सभी आगत अथितियों के साथ नेपाल से आयी दीदीयों को शॉल, माला,चुनड़ी एवं ताज प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के बीके सिंपल ने उत्कृष्ट अन्दाज़ में किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के अजातशत्रु अग्रवाल ने किया। इस मौके पर पूज्य शिव बाबा की याद में दीप प्रज्वलित कर केक काटा गया। इस मौके पर विराटनगर (नेपाल) से आयी कविता दीदी ने शिव बाबा को सागर बताते हुए कहा कि सागर में देने की असीम क्षमता होती है। निर्भर आप पर करता है कि आप अपने मस्तिष्क का बर्तन कितना बड़ा रखकर कितना अधिक से अधिक ले सकते हैं। वहीं डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि वे आज पहली बार इस केंद्र पर आए हैं। लेकिन आज पहली बार हीं उन्हें सुखद एहसास हुआ है कि सही मायने में समाज के प्रति यह केंद्र अपनी सच्ची सेवा प्रदान कर रहा है। जीएसटी के संयुक्त आयुक्त विपिन कुमार झा ने धार्मिक,संस्कृत के सारगर्भित श्लोक का उच्चारण कर शिव बाबा को परम शक्तिशाली बताते हुए इसका लाभ लेने की अपील कर सबका मन मोह लिया। भाजपा नेत्री वीणा देवी ने केंद्र के पूर्व के ्त्रिरयाकलापों को याद करते हुए कहा कि केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी द्वारा उन्हें हमेशा छोटे-बड़े कार्यक्रमों में याद किया जाता है जिसका वे सदैव ऋणी रहेंगी।
डॉ.यूसी मंडल ने सेंटर से जुड़ने के उपरांत उन्हें प्राप्त होने वाली आत्मिक ख़ुशी एवं जीवन में आए बदलाव का उल्लेख किया। अजातशत्रु अग्रवाल ने जहाँ उपस्थित लोगों के द्वारा अपना बहुमूल्य समय निकालने के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी को ईश्वरीय दूत की संज्ञा दी। स्थानीय केंद्र के आधार स्तंभ कमल उर्फ़ पप्पू डालमिया ने अपने सम्बोधन में लोगों से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेपाल के चंद्रगढ़ी केन्द्र की बीके शांति दीदी, दम्मक केन्द्र की राधा दीदी, वृतामोड़ की पूर्णिमा दीदी, बिराट चौक केंद्र की कविता दीदी, इटहरी केंद्र की शारदा दीदी, उल्लाबाड़ी केन्द्र की मीरा दीदी, दुहबी केंद्र की बोधकुमारी दीदी,विराटनगर केंद्र की रेणु दीदी, धरान केंद्र की रूपा दीदी, क़दमतोली केंद्र की सविता दीदी,धनकुट्टा केंद्र की निर्मला दीदी,इनरवा केंद्र की नम्रता दीदी,फ़ारबिसगंज केंद्र की सह संचालिका सीता दीदी एवं संतोषी दीदी सहित स्थानीय केंद्र के बीके विजय लखोटिया, कुलानंद बाबूजी,मदन मोहन कनोजिया,गोपाल दास खत्री, मुकेश भाई, विकास भाई, रामाशीश भाई, निरंजन शर्मा, हंसराज गिगलानिया, सूर्यनारायण भाई,संजय बोथरा, मझुआ गीता पाठशाला के सतींद्र कुमार, फूलकुमारी दीदी, ललिता दीदी,शांति दीदी,रेखा धनावत,रंजू डालमिया, मृदुला भगत,इन्दु दीदी,सिंधु दीदी, शांति दीदी, प्रेमा दीदी,कमला दीदी,अरुणा दीदी, मैना लखोटिया,गंगा दीदी आदि उपस्थित थे। तीन छोटी बच्चियों भाग्यश्री,ख़ुशबू एवं एकता के द्वारा अपने बाल नृत्य से आगत अथितियों का स्वागत कर मन मोह लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।