Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDevotees Gather for Makar Sankranti at Manihari Ganga

कटिहार: पछुआ हवा के बावजूद श्रद्धालुओ ने गंगा मे लगाया आस्था की डुबकी

मनिहारी में मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था के साथ डुबकी लगाई। कटिहार जिले और नेपाल तक के श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने निजी धर्मशाला में रात बिताई और सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 14 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

मनिहारी । निज संवाददाता पछुआ हवा के सिसकन के बावजूद मकर संक्रांति के अवसर पर मनिहारी के पतीत पावनी गंगा मे श्रद्धालुओ ने आस्था का डुबकी लगाकर दान पुन्य किया। कटिहार जिले सहित कोसी, सीमांचल सहित पड़ौसी देश नेपाल तक के श्रद्धालुओ की भीङ लगी थी। सोमवार की शाम से ही श्रद्धालुओ की भीङ मनिहारी पहुंचने लगी थी। श्रद्धालुओ की टोली मनिहारी निजी धर्मशाला मे भाड़े का कमरा लेकर रात गुजरा तथा मंगलवार के अहले सुबह गंगा मे डुबकी लगाकर पुजा पाठ कर दान पुन्य किया। श्रद्धालुओ के भीङ की संभावना को देख मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव के पहल पर गंगा किनारे बांस का बैरेकेटिंग किया गया था। मुख्य पार्षद ने बताया कि इनकी प्रथम प्राथमिकता बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ को सुविधा प्रदान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें