Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाDevotees Flock to 12 Jyotirlingam Spiritual Fair in Patna

द्वादश ज्योतिर्लिंगम के महाआरती का दिखा अद्भुत नजारा व मनमोहक दृश्य

पटेगना एक संवाददाता। हर हर महादेव, जय शिव, जय शिव, बोलबम बोलबम के जयघोष

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 26 Oct 2024 01:27 AM
share Share

पटेगना एक संवाददाता। हर हर महादेव, जय शिव, जय शिव, बोलबम बोलबम के जयघोष से द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला गूंजायमान हो रहा है। अररिया प्रखंड के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शिव शक्ति शिवालय तेगछिया की ओर से द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेले के बीच सुबह शाम महा आरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह आठ बजे व संध्या छह बजे द्वादश ज्योतिर्लिंगम के महाआरती का अद्भुत नजारा व मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। श्रद्धालु व ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों द्वारा शंख, डमरू, करताल आदि करतल ध्वनि से बारहों दिव्य धाम का आनंद मिल रहा है। शिव भक्त शिवलिंगों पर बेलपत्र, फुल, गंगाजल, चंदन आदि लगाकर महाआरती लीन हो रहे हैं। आकर्षक व मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर रहा है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र का माहौल पूर्णतया भक्ति में बना है। शुक्रवार प्रात: कालीन आरती व संध्याकालीन आरती में श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ी पड़ी । इस दौरान बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई-बहन मौजूद रहे। बुधवार को ब्रह्माकुमारी भाई बहनों द्वारा विधिवत रुप से फीता काटकर द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेले का उद्घाटन किया गया था। आकर्षक रूप से सुशोभित बैद्यनाथ, भीम शंकर, केदारनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, रामेश्वर, सोमनाथ, त्रियम्बकेश्वरम, काशी विश्वनाथ, घृष्णेश्वर सहित द्वादश ज्योर्तिलिंगम का एक साथ दर्शन कर श्रद्धालु भक्तजन धन्य हो रहे हैं। आयोजक बीके चांद मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिले सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी भाई-बहन पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें