नेपाल बंद के दौरान बिराटनगर में जगह-जगह तोड़फोड़, प्रदर्शन
जोगबनी । (हि प्र) सीपीएम माओवादी के माधव नेपाल व पुष्प कमल दहाल
जोगबनी । (हि प्र)
सीपीएम माओवादी के माधव नेपाल व पुष्प कमल दहाल प्रचंड गुट की ओर से आहुत बंद व हड़ताल का बिराटनगर व इसके आसपास के शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। गुरुवार की सुबह से ही बंद समर्थक कार्यकर्ता सड़क पर उतर दुकान बंद कराते दिखे । जगह-जगह टायर जलाकर बंदी को सफल बनाने में बंद समर्थक सक्रिय दिखे। बिराटनगर में कई जगह पुलिस और बंद समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोंक, तोड़-फोड़ वाहनो मेंं आगजनी की घटना घटी है। । बिराटनगर के रोड शेष चौक पर बंद समर्थक उग्र कार्यकर्ताओं ने आईसीपी परामर्शदाता भारतीय कम्पनी राइट्स का डीसी 10 सीजे 4448 नंबर का वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया। हालांकि तोड़फोड़ में शामिल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी अनुसार प्रदर्शनकारी आधा दर्जन वाहनो में तोड़फोड़ किया। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है । प्रचंड समूह का नेता शिव कुमार मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा असंवैधानिक तरीके प्रतिनिधि सभा भंग किए जाने के विरोध में यह आम हड़ताल करना पड़ा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।