किराना व प्लाई व्यवसायी के भाई से चार लाख की लूट
अररिया में शनिवार को तीन लुटेरों ने हथियार के बल पर किराना और प्लाई व्यवसायी के भाई से चार लाख रुपये लूट लिए। राजीव भगत और उनके स्टाफ पैसे लेकर प्लाई फैक्ट्री जा रहे थे, तभी लुटेरों ने उनकी बाइक रोककर...
अररिया, निज संवाददाता अररिया आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया के समीप शनिवार को दिन दहाड़े एक बाइक सवार तीन लुटेरों ने हथियार के बल पर किराना व प्लाई व्यवसायी के भाई से चार लाख रुपये लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरा अररिया-रानीगंज एनएच 327 ई के रास्ते फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर मामले की पड़ताल शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। जानकारी के अनुसार अररिया आरएस बाजार के थोक किराना व प्लाई व्यवसायी मनोज कुमार भगत के भाई राजीव भगत एक स्टाफ के साथ रुपया तगादा कर बाइक के पीछे बैठ कर प्लाई फैक्ट्री जा रहे थे। इसी दौरान मिलन चाय फैक्ट्री के समीप एक अपाची बाइक पर सवार कर रहे तीन लुटेरों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोका जब तक राजीव भगत व उनका स्टाफ कुछ समझ पाते दो लुटेरे ने पिस्टल का भय दिखा कर पीछे बैठे राजीव से करीब चार लाख रुपये लूट कर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर किराना व प्लाई व्यवसायी मनोज कुमार भगत ने बताया कि उनका भाई राजीव भगत और एक स्टाफ शनिवार को करीब साढ़े दस बजे रुपए लेकर बाइक से श्री राम प्लाई फैक्ट्री जा रहे थे। फैक्ट्री में व्यापारियों को भुगतान करना था।रास्ते में ही गिदरिया के समीप एक अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश हथियार के बल पर उनसे करीब चार लाख रुपए लूट लिया। अररिया आरएस थानेदार अजित कुमार ने बताया कि छानबीन चल रही है। जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि तकरीबन 2.60 लाख रुपये की लूट की घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। जल्द ही लूट मामले का उद्भेदन किया जायेगा। खास बात ये कि बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। लेकिन चेहरा छिपा है। बाइक चला रहे बदमाश हेलमेट लगाया है जबकि पीछे बैठा बदमाश टोपी पहने है। इसके पीठ पर पीछे एक बैग भी लटक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।