Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDaylight Burglary in Raut Tola Jewelry Worth 10 Lakhs Stolen During Kumbh Mela

रानीगंज में दिन दहाड़े चोरों ने उड़ाए दस लाख के जेवरात

रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड 12 स्थित राऊत टोला में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े डोमी पंजियार के घर में करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और नगदी चुरा ली। घर के सभी ताले तोड़कर चोरों ने मूल्यवान सामान उड़ाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 22 Feb 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
रानीगंज में दिन दहाड़े चोरों ने उड़ाए दस लाख के जेवरात

गृहस्वामी सहित परिजन कुम्भ स्नान करने गए थे प्रयागराज रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड 12 राउत टोला की घटना

रानीगंज, एक संवाददाता।

रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित राऊत टोला निवासी डोमी पंजियार के घर में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े करीब दस लाख रुपये के जेवरात व नगदी उड़ा लिए। डोमी पंजियार के पुत्र अजय पंजियार ने बताया कि पिताजी डोमी पंजियार व भाई राजकुमार पंजियार सहित अन्य परिजन तीन दिन पहले कुंभ नहाने प्रयागराज गए थे। वे दिन में किराना दुकान गए थे। इस बीच जब शाम में दुकान से घर आये तो घर के कमरों का ताला व कब्जा टूटा हुआ था। कमरे के अंदर अलमीरा को तोड़कर चोरों ने उसमें रखे करीब दस लाख के जेबरात व नगदी समान उड़ा लिए। यही नहीं चोरों ने दो मंजिला मकान के ऊपरी कमरों के भी ताले को तोड़कर कमरे में रखे गोदरेज के लॉकर को तोड़कर कीमती गहने उड़ा लिए। अजय पंजियार ने बताया कि चोरों ने करीब दस लाख रुपये के गहने की चोरी की है। पिताजी डोमी पंजियार व भाई राजकुमार पंजियार के कुम्भ से आने के बाद ही गहनों व नगदी रुपये का सही से पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि चोरों ने गहनों में मंगलसूत्र, लॉकेट, अंगूठी, नाक का नथनी, कान की बाली, आदि चुरा लिए। सबसे गौर करने वाली बात यह थी कि चोरों ने जिस कमरे में गोदरेज नहीं थे उस घर का ताला नहीं तोड़ा और न ही तोड़े गए अलमीरा में रखे रेडीमेड गहनों की चोरी की है। कहीं न कहीं चोरों को सोने के असली गहनों की पहचान थी। इधर चोरी की घटना के बाद अगल बगल के दर्जनों लोग पीड़ित के घर पंहुचने लगे। हर कोई दिन दहाड़े हुई इस चोरी की घटना को लेकर स्तब्ध थे। लोगों ने बताया कि बगल में किसी की शादी को लेकर डीजे भी बज रहा था, इस कारण ताले आदि तोड़ने की आवाज दब गयी। इधर सूचना मिलने पर रानीगंज थाना के एएसआई पुजा कुमारी मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। समाचार लिखे जाने तक रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर छानबीन कर रही थी। रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें