मधेपुरा: छोटी नहर पुल से आवाजाही में परेशानी
आलमनगर-खुरहान-माली पीडब्लूडी सड़क पर लदमा नहर पर बना पुराना पुल वर्षों से खतरनाक स्थिति में है। रेलिंग के अभाव में दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से नई पुल निर्माण...
आलमनगर, एक संवाददाता आलमनगर-खुरहान-माली पीडब्लूडी सड़क में लदमा नहर पर बना छोटी पुल सालों से खतरनाक बना हुआ है। इतना हीं नहीं मोर पर बने इस पुराना व जर्जर पुल के ऊपर समुचित रेलिंग भी न होने से हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। बावजूद न तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं और न हीं सिंचाई विभाग के अधिकारी। जिसका खामियाजा कभी भी आम जनों को भुगतना पड़ सकता है। करीब पांच दशक पूर्व बने इस काम चौड़ाई वाले पुल से हर रोज सैकड़ों हल्की से भारी वाहनों का परिचालन होते रहता है। इतना ही नहीं इस सड़क से भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से हर रोज एक से दो बार जाम की भी स्थिति बन जाती है। जिस जाम से बाइक और वाहन सवार सहित राहगीर और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की सक्रियता आवश्यक बन गयी है। इस जटिल समस्या को लेकर स्थानीय राणा संग्राम सिंह, मुन्ना सिंह, नंदकिशोर सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, अशोक सिंह आदि ने जिला प्रशासन से पहल कर आवश्यकता के अनुरूप नहर पर पुल निर्माण कराने का मांग किया है। अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने बताया कि पीडब्लूडी और सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर पुल निर्माण पर पहल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।