टिकुलिया जानेवाली सड़क जर्जर, राहगीर बेहाल
जोगबनी के मुख्य नाका से टिकुलिया जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है। यह मार्ग वार्ड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और नेपाल के दरहिया जाने का मुख्य रास्ता है। स्थानीय लोग सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।...
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी के मुख्य नाका से टिकुलिया जाने वाली व्यस्तम मार्ग जर्जर अवस्था में है। नगर परिषद द्वारा समय-समय पर ईंट राबिस डालकर खानापूर्ति कर दिया जाता है जबकि यह वार्ड बाढ़ प्रभावित घनी आबादी टिकुलिया तथा नेपाल के दरहिया, अमरवा फोरम जाने जानेवाली प्रमुख मार्ग है। पिछले बाढ़ में उक्त मार्ग के कलवर्ट टूट गया था जिसका निरीक्षण स्वयं डीएम समेत अधिकारियों ने करने के बाद संबंधित विभाग को उक्त पथ मरम्मत करने की निर्देश दिया था । घनी आबादी वाला उक्त बाढ़ प्रभावित वार्ड से निकलने का एकमात्र यह रास्ता है। इस होकर आधा दर्जन विद्यालय के बस सहित अन्य वाहनों का आवाजाही होते रहता है। मेन बाजार में जाम रहने पर लोग इस रास्ते नेताजी चौक, तेलियारी होते हुुए फारबिसगंज जाते हैं। बता दें कि उक्त पथ को 2010 से 2015 तक रहे विधायक पदम पराग राय वेणु जी के विधायक मद से बनाया गया था। कई लोगों ने यह भी बताया कि विधायक वेणु जी के कार्यकाल में जो जोगबनी का विकास हुआ उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है, इसके बाद उक्त पथ का सही ढंग से कभी मरम्मत नहीं हुआ। वार्ड के वरिष्ठ नागरिक मृत्युंजय पाण्डे, मुशर्रफ हयात , मंटू भगत, नंदकुमार साह, मनोज सिंह, रामबिलास साह, बासुकीनाथ राय, पूर्व वार्ड पार्षद रंजना राय, मुजफ्फर हयात ने उक्त सड़क के मरम्मत की मांग स्थानीय विधायक और नगर परिषद से की है। इधर इस बावत ईओ मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि वे अपने स्तर से इसके लिए पहल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।