4.28 लाख नेपाली करेंसी के साथ एक धराया, बाइक भी जब्त
सीएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों ने जोगबनी क्षेत्र में एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जो 4.28 लाख नेपाली करेंसी लेकर नेपाल जा रहा था। युवक की पहचान शंभू सहनी के रूप में हुई। इस कार्रवाई में एसएसबी...

सीएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने की कार्रवाई नेपाली करंसी लेकर जोगबनी क्षेत्र से नेपाल जा रहा था युवक
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
सीएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल खुली सीमा से बेनामी चार लाख 28 हजार नेपाली करेंसी के साथ एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एसएसबी ने इनकेपास से एक बाइक भी जब्त किया है। यह कार्रवाई जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम लीडर ज्योति प्रसाद बोराह तीन अन्य जवानों के साथ मिलकर सीमा स्तंभ संख्या 180/1 के समीप की है। आरोपी का पहचान शंभू सहनी पिता उमेश सहनी इंदिरा नगर वार्ड 4 जोगबनी के रूप में हुई है। युवक शंभू सहनी नेपाली रुपया लेकर भारत से नेपाल जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही एसएसबी को शक होने पर उसकी जांच की गई जांच के क्रम में चार लाख 28 हजार नेपाली करंसी बरामद की गयी। साथ ही एसएसबी ने एक अपाची मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। एसएसबी ने बरामद रुपया और बाइक को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसकी पुष्टि जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।