Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCrowd thronged at RTPS counter to make ration card

राशन कार्ड बनाने आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ी भीड़

फारबिसगंज। एक संवाददाता राशन कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 26 Feb 2021 05:52 AM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज। एक संवाददाता

राशन कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ती है। महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ कतार में बैठकर अपनी बारी का इंतजार घंटो करती रहती है। गुरुवार को फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित काउंटर पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ नज़र आयी। आवेदन जमा कराने आयी महिलाएं क्रमश: मदीना खातून,बीबी शबाना, सनी खातून, सोनाली कुमारी, निर्मला देवी,संजू देवी, सपना कुमारी, शीला देवी आदि ने बताया कि वे राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन देने आई है। मगर भीड़ अधिक होने से समय ज्यादा लग रहा है। इधर जानकारों के मुताबिक पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने की चर्चा मात्र से भीड़ अधिक हो रही है। ग्रामीणों को भय है कि पंचायत चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता लागू हो जाने से सभी काम रुक जायेगा। यह बात अलग है की आवेदन के साथ लोगों को आधार, आय, आवासीय एवं शपथ पत्र की अनिवार्यता ने आवेदकों को परेशान कर रखा है। उक्त प्रमाण पत्र बनाने में बिचौलियों की चांदी कट रही है। प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदन जमा करने में करीब 10 दिनों का समय बर्बाद हो जा रहा है। कोई नया कार्ड बनाने को आवेदन कर रहा है तो कोई भाई से अलग होने के लिए तो कोई परिवार में छुटे बच्चों का नाम जोड़ने के लिए। खासकर मजदूर तबके के लोग खासे परेशान है। आवेदन जमा करने में लिंक फेल या सर्वर डाउन होना भी भीड़ बढने का मुख्य कारण है। कुछ का आवेदन जमा हो जाता है, तो बहुतों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें