Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCrowd Thrills at T20 Cricket Tournament Jagta s Stunning Victory Over Mirdol

जगता की टीम ने मिरदौल को हराकर सेमी फाइनल में बनाया जगह

मैच देखने के लिये खेलप्रेमियों की उमड़ी भीड़ भरगामा। निज संवाददाता पैकपार पंचायत स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
जगता की टीम ने मिरदौल को हराकर सेमी फाइनल में बनाया जगह

मैच देखने के लिये खेलप्रेमियों की उमड़ी भीड़ भरगामा। निज संवाददाता

पैकपार पंचायत स्थित रामनुग्रह सिंह किशुनदयाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच खेला गया। इस मैच में रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता खरसाही की टीम ने नरपतगंज के मिरदौल टीम हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। मिरदौल बनाम जगता के बीच खेले गए इस मैच में टॉस मिरदौल की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिरदौल की टीम अपने सभी विकेट खोकर 14 ओवर में 82 रन बनाया। मिरदौल के बल्लेबाज जगता टीम के गेंदबाजों के कसी हुई गेंदबाजी से खुलकर खेलने में असमर्थ दिखे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जगता की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की। जगता की टीम ने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजों के दमदार प्रहार से मैच को अपने नियंत्रण में ले लिया और 10.2 ओवर में ही 7 विकेट गंवाकर 83 रन बना डाले और शानदार अंदाज में मैच जीत लिया। इस जीत का श्रेय जगता टीम के अनवर अली को मिला जिन्होंने 4 विकेट सहित 16 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का आयोजन समाजसेवी अरविंद मेहतो, पैक्स अध्यक्ष देशराज मंडल , ज्योतिष कुमार और प्रवीण कुमार के संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी को दिया गया। मैच में कॉमेंट्री अंकित कुमार और आदित्य कुमार ने अपने देसी अंदाज में किया जिससे दर्शक खूब आनंदित हुए। अंपायर की भूमिका अभिनव कुमार और राहुल कुमार ने निभाई। स्कोरिंग का जिम्मा अभिनंदन कुमार ने संभाला। खचाखच भरे स्टेडियम में खेल प्रेमियों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर लुत्फ उठाया और धमाकेदार जीत पर जमकर तालियां बजाईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें