राशन कार्ड बनाने के लिये आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ रही भीड़
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बने आरटीपीपीएस काउंटर पर नये राशन...
कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि
प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बने आरटीपीपीएस काउंटर पर नये राशन कार्ड व छूटे परिवारों का नाम राशन कार्ड में जोड़वाने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भी लाइन में लगने को लेकर लोगों के बीच अफरा तफरी रही। इसके बाद पुलिस ने लोगों को लाइन में खड़ा किया। खास बात यह कि लोगों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। न तो लोग मास्क लगाये हुए थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। गोमती देवी, सावित्री देवी, नुनिया देवी, पवित्री देवी, अफसाना, बीबी नुसरत आदि ने बताया कि उनलोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। इस कारण केन्द्र सरकार द्वारा लॉक डाउन में दिये खाद्यान्न से उनलोगों को वंचित होना पड़ा है। इतना ही नहीं समय पर राशन कार्ड के अभाव में कई तरह के सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ता है। पहले भी राशन कार्ड को लेकर आवेदन दिया है लेकिन अब तक कार्ड नहीं मिला है। इधर बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि नये राशन कार्ड के लिए आवेदन लिया जा रहा है। वंचित कार्ड धारियों को जल्द ही कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।