अररिया कॉलेज में नशा छोड़ने की छात्र-छात्राओं को दिलाई गयी शपथ
अररिया कॉलेज में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अशोक पाठक ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि डॉ....

अररिया कॉलेज अररिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित अररिया, वरीय संवाददाता
अररिया कॉलेज अररिया में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक पाठक ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। विद्यार्थियों को उनकी दिनचर्या सुधारने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अररिया सदर अस्पताल के डॉ.अखिलेश सिंह ने रक्तदान विषय पर विशेष विद्यार्थियों के बीच चर्चा की। अररिया कॉलेज सेहत केंद्र के पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंन्हा के द्वारा सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई की प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं के साथ किसी अन्य एक विद्यार्थी का गुटके की लत छुड़ाने का काम करेंगे एवं सभी विद्यार्थी एक दूसरे को गुटखा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नितू कुमारी ने किया। आयोजन में डॉ . सुलोचना कुमारी , डॉ. अलका कुमारी, डॉ. राजेश मोहन, डॉ. सम्स तबरेज, डॉ संदेश यादव, मो. जुनेद हुस्सेन, श्री कन्हैया कुमार मिश्रा, सुमीत कुमार एवं कॉलेज के विद्यार्थी सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।