Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाCrackdown on Fertilizer and Seed Black Market in Basantpur Over 20 Shops Inspected

सुपौल: खाद-बीज दुकानों की लगातार की जा रही जांच

बसंतपुर में खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार दुकानों की जांच की जा रही है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने 20 से अधिक दुकानों की जांच की, जिसमें खाद और बीज के रखरखाव, खरीद स्थल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 12 Nov 2024 05:21 PM
share Share

बसंतपुर, एक संवाददाता खाद-बीज की कालाबाजारी को रोकने के लिए उर्वरक दुकानों की लगातार जांच की जा रही है। पिछले तीन दिनों में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बीस से अधिक दुकानों की जांच की। इस दौरान उन्होंने खाद-बीज के रखरखाव, खरीद का स्थल और संबंधित कागजात की जांच की गई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सीजन के अनुसार विभागीय टारगेट होता है कि खाद और बीज के दुकानों की जांच की जानी है और उसका नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेजना है। पिछले तीन दिनों से बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के 20 से अधिक दुकानों की जांच की गई है और खाद-मक्का बीज का नमूना लिया गया है, जिसे लैब में भेजा जाएगा और उसके उत्पादकता और गुणवता की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह देखा जा रहा है कि जो बीज बाजार में बिक रहे हैं वह बिहार सरकार द्वारा इंदोर्स किया हुआ है अथवा नहीं। तय यह भी करना है कि कोई ऐसा बीज बाजार में नहीं बिके जिससे किसानों का अहित हो और किसानों को अच्छी पैदावार नहीं मिले। इस रबी के सीजन में मक्का के बीज की थोड़ी बहुत कमी नजर आ रही है। ऐसे में किसानों को ऊंचे दर पर बीज खरीदने की जरुरत नहीं महसूस हो इसलिए लगातार दुकानों की जांच की जा रही है और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें