अररिया : मवेशी चोरी के मामले में तीन पर केस
पलासी में बलुआ कलियागंज वार्ड नंबर पांच से गाय और उसके बच्चे की चोरी हो गई। मवेशी पालक पप्पू कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गाय और बच्चा 22 अप्रैल की रात गायब हुए थे। पुलिस ने केस...

पलासी। बलुआ कलियागंज वार्ड नंबर पांच से गाय व गाय का बच्चा चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। मवेशी पालक पप्पू कुमार साह ने पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। नामजदों में दिघली के मोहम्मद हरियल, मोहम्मद कालू व सिंघिया सिकटी के मोहम्मद नसीम शामिल हैं। मवेशी पालक ने बताया कि 22 अप्रैल की रात्रि गोहाल में गाय व बच्चा बांधकर खाना खाकर सोने चले गए थे। देर रात्रि करीब ढ़ाई बजे शौच के लिए जगा तो देखा कि गोहाल से गाय सहित बच्चा गायब है। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर गाय व बच्चा बरामद कर लिया गया है, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।