दूसरे दिन भी कोर्ट कर्मियों का जारी रहा धरना प्रदर्शन
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर अररिया न्याय मण्डल के कोर्टकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी। इस हड़ताल के कारण न्यायालयों में कोई सुनवाई नहीं हो सकी, जिससे कई...
राज्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर कोर्टकर्मी का अनिश्चितकालीन हड़ताल से न्यायार्थी परेशान अररिया, विधि संवाददाता।
विभिन्न मांगों के समर्थन में और बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आहवान पर अररिया न्याय मण्डल के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान सभी कोर्टकर्मी एकजुटता दिखात ेहुए धरना पर बैठे रहे। कोर्टकर्मियों के हड़ताल के कारण शुक्रवार को न्यायाधीश अपने न्यायालय के इजलास पर बैठे रहे। परन्तु ऑफिस बंद रहने व इजलास मे कर्मियों के नहीं रहने पर किसी भी कोर्ट में एक भी मामलों मे सुनवाई नहीं हो सकी। इससे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कई न्यायार्थियों को बिना न्यायिक कार्य बेरंग लौटना पड़ा। इधर चार सूत्री मांगो के समर्थन में पूरे न्यायालय अवधि के दौरान सुबह से शाम तक कोर्टकर्मी घरना स्थल पर बैठे रहे। इस दौरान चारो मांगों के समर्थन में नारेबाजी होती रही। हड़ताल के कारण न्यायालय एवं न्यायालय कार्यालय समेत, फैक्स, ई-मेल, इंग्लिश ऑफिस, नाजारत, लेखाविभाग, केस फाइलिंग काउन्टर, रिलीज और रिमांड सभी कार्य बन्द रहने से कई न्यायार्थियों ने रोष जताया। कोर्टकर्मियों ने बताया कि राज्य कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन कलमबन्द हड़ताल की गतिविधि में परिवर्तन के संबंध में कोई अपडेट शुक्रवार शाम तक नहीं मिली है। कर्मियों की मुख्य मांगों में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति देने, वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने, शत प्रतिशत अनुकम्पा पर बहाली एवं पुन: राज्य कैडर लागू करने शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।