फोरलेन पर कंटेनर पलटा बाल-बाल बचे सवार लोग
नरपतगंज। नरपतगंज फारबिसगंज फोरलेन पर बुधवार की सुबह सिलीगुड़ी से दवा लोड कर...
नरपतगंज। नरपतगंज फारबिसगंज फोरलेन पर बुधवार की सुबह सिलीगुड़ी से दवा लोड कर पटना जा रही एक कंटेनर वीआईपी इलाके में पलट जाने से कई लोग बाल—बाल बच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर संख्या एमएच 04 ईवीय 3206 सिलीगुड़ी से दवा लोड कर पटना जा रही थी।
जैसे ही कंटेनर नरपतगंज बाजार के पुराना बाजार के समीप पहुंची की एक गैस सिलेंडर के ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चालक केबिन में फंस गया इसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला। चालक दोस्त मोहम्मद सीतामढ़ी जिले का रहने वाला बताया जाता है। जिस वक्त यह हादसा हुआ कई लोग दरवाजे के आगे साफ सफाई कर रहे थे एवं मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। ट्रक हाईवे के किनारे के रैलिंग को तोड़ते हुए जाकर पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार की नरपतगंज के बीच बाजार होकर एनएच 57 बनाया गया लेकिन हाईवे के किनारे रेलिंग की पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
पलासी में सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल
पलासी। पलासी थाना क्षेत्र के अलग—अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों में पलासी गांव की लक्ष्मी देवी, डेहटी गांव के मो कमरूजमां व बरहट गांव के शाहजहां शामिल हैं। सभी का पीएचसी पलासी में इलाज किया गया। बताया जाता है कि सभी खतरे से बाहर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।