Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाConstruction of Health Center in Chirwaaha Rehika Tola Raniganj 45 Lakh Investment

चिरवाहा रेहिका टोला में 45 लाख से बनेगा उपस्वास्थ्य केंद्र

रानीगंज के चिरवाहा रेहिका टोला में 45 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जायेगा। इस केंद्र के निर्माण से गांव के लोग इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विधायक ने बताया कि बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 5 Nov 2024 11:34 PM
share Share

रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज की मझुवा पूरब पंचायत के चिरवाहा रेहिका टोला में 45 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जायेगा। मंगलवार को चिरवाहा रेहिका टोला में इस उप स्वास्थ्य केंद्र का जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, विधायक अचमित ऋषिदेव, जिप सदस्य अमन राज, जिप सदस्य सीता देवी, चांदनी देवी, जिप सदस्य प्रतिनिधि अविनाश मंगलम, मोहम्मद चुन्ना आदि ने शिलान्यास किया। मौके पर जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से यहां के लोगों को अब इलाज के लिए तीन चार किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। वहीं विधायक अचमित ऋषिदेव ने कहा कि जिस समय इस गांव के बच्चों की मौत हुई थी उसी समय से गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही थी। अब उप स्वास्थ्य का निर्माण होने से लोगों को गांव में ही दवाईयां मिल सकेगी। राज्य सरकार अंतिम पंक्ति के लोगों तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है।

पांच बच्चों की हुई थी मौत, हेल्थ सेंटर की थी मांग:

रानीगंज के चिरवाहा रेहिका टोला में बीते 30 अगस्त से लेकर आठ सितंबर तक मात्र दस दिनों में ही पांच बच्चों की मौत हो गयी थी। बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार के साथ शरीर में अकड़न के लक्षण थे। बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरे डेढ़ महीनों तक गांव के सरकारी स्कूल में मेडिकल कैंप लगवाया गया था। उस समय बीमार हुए कुछ बच्चों के अभिभावकों द्वारा बच्चों के बीमार होने पर इलाज के बजाय झाड़फूंक के चक्कर में रहते थे। चूंकि गांव में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं था इस कारण यहां के लोग झाड़फूंक और झोलाछाप चिकित्सकों के चक्कर में पड़कर अपने बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। अब गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से लोगों को इलाज के लिए झोलाछाप चिकित्सकों के पास नहीं जाना पड़ेगा। गांव के इस उपस्वास्थ्य केंद्र में नियमित तौर पर पर लोगों के इलाज के उपलब्ध रहेंगे। इधर गांव के जिप सदस्य अमन राज ने बताया कि सितंबर माह में हो रही बच्चों की मौत के समय से ही इस गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की दिशा में प्रयासरत थे। काफी प्रयास के बाद गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है। वहीं मंगलवार को उप स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें