Hindi NewsBihar NewsAraria NewsConstruction Delay Half-Built Bridge Over Ajgara River Affects Local Traffic for 10 Years

दस साल बाद भी अजगरा धार पर नहीं बना पुल

जोकीहाट के तुरकैली चौक से बेलवा पुल को जोड़ने वाली सड़क पर अजगरा धार पर बना अर्द्धनिर्मित पुल दस सालों से अधूरा है। इसके कारण स्थानीय लोगों को यातायात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
दस साल बाद भी अजगरा धार पर नहीं बना पुल

जोकीहाट, (एस) प्रखंड के तुरकैली चौक से बेलवा पुल जोड़ने वाली सड़क के बीच अजगरा धार पर बना अर्द्धनिर्मित पुल करीब दस साल बाद भी मुकम्मल नहीं हो पाया। इससे आवागन को लेकर परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अजगरा धार पर पुल का निर्माण नहीं होने से लंबे समय से लोगों का यातायात प्रभावित है। हलकी बारिश में इस जगह पर डायवर्सन से पार उतरना लोगों को मुश्किल हो जाता है। यही नही बारिश के दिनों में डायवर्सन में पानी भर जाने से लोगों का यातायात ठप हो जाता है। जिससे करीब छह माह लोग परेशान रहते हैं। प्रभावित यातायात को लेकर लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि अजगरा धार पर पुल निर्माण कराए जाने की लोगों की बहुत ही पुरानी मांग है। पुल निर्माण कराये जाने को लेकर रहनुमा से लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई है। आश्वासन भी मिले हैं। लेकिन अबतक पुल निर्माण नही हा पाया है। जिससे लोग निराश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें