कटिहार: समर्थकों के साथ बैठक की विधायक ने
कांग्रेस विधायक दल के नेता डा शकील अहमद खान ने बलिया बेलौन में बैठक कर लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कदवा का विकास जारी रहेगा और दो नई सड़कों का शिलान्यास किया गया।...
सालमारी, एक संवाददाता कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डा शकील अहमद खान ने बलिया बेलौन में सोमवार को समर्थकों के साथ बैठक कर समस्याओं से रूबरू हो कर इस का समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की कदवा का विकास के लिए काम किये है। आगे भी कदवा के लिए काम करते रहेंगे। इस के लिए लोगों को निराशा होने की जरूरत नहीं है।आज दो सड़कों का शिलान्यास किया गया। पक्की सड़क के मामले में कदवा विधानसभा क्षेत्र सब से आगे है। इस अवसर पर विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी। मौके पर शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बलिया बेलौन स्वस्थ केन्द्र में महिला चिकित्सक बहाल कराने, कुरूम सालमारी पथ का चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने, मीनापुर से कुरूम तक तटबंध का पक्कीकरण, कुरूम एंव चौकी में बैंक शाखा खोलने की मांग की गयी। विधायक ने मांगों को वाजिब बताते हुए इस पर शीघ्र कार्रवाई होने की बात कहे। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, सनोवर आलम, एकबाल हुसैन, अरब आलम, साकिर आलम, शहबाज, नवाज, शरीफ, कादीर, मोजीब, अनीस, अकील आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।