Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCondolences on the demise of the former RSS RSS driver

आरएसएस के पूर्व जिला संघ चालक के निधन पर शोक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक प्रफुल्ल कुमार दास का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान दिल्ली में हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही जिले भर के स्वयंसेवकों में शोक का लहर छा गई। बताया जाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 13 Sep 2020 03:24 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक प्रफुल्ल कुमार दास का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान दिल्ली में हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही जिले भर के स्वयंसेवकों में शोक का लहर छा गई। बताया जाता है कि प्रफुल्ल कुमार दास बाल्यकाल से स्वयंसेवक थे। वे कृषि विभाग के अधिकारी से अवकाश प्राप्त करने के पश्चात 10 वर्षों तक जिला संघचालक के रूप में संघ कार्य किए। दास संघ कार्य करते हुए दो बार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में भाग लिए। वर्तमान में वे सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर फारबिसगंज के प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक थे। शनिवार को शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर परिवार के आचार्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति लिए शोक व्यक किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. विमलकान्त ठाकुर, विभाग सह संघ चालक रामकुमार केशरी, विभाग कार्यवाह मोहन पासवान, विद्या मंदिर के प्राचार्य आसुतोष दास, शिशु मंदिर के प्रधाचार्य अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, छात्रावास अधीक्षक धीरेन्द्र नाथ झा, जिला कार्यवाह ओमप्रकाश शर्मा, नगर संघचालक सच्चिदानंद मेहता, नगर प्रचार प्रमुख ललन राय, समेत जिले भर के स्वयंसेवकों ने शोक व्यक्त किया। इधर पूर्व जिला संघ चालक के निधन पर भाजयुमो नेता प्रवीण कुमार, भाजपा नेता दिलीप मेहता, प्रदीप कनोजिया, राहिल खान, प्रताप मंडल,राजन तिवारी, वीणा देवी, शिवली रंजन, शिवानी सिंह आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें