भक्तिपूर्ण माहौल में दस दिवसीय सहस्र चंडी महायज्ञ का समापन
पलासी । एक प्रतिनिधि पलासी प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत भटवार गांव में चल...
पलासी । एक प्रतिनिधि
पलासी प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत भटवार गांव में चल रहे दस दिवसीय सहस्र चंडी महायज्ञ का सोमवार को भक्तिमय माहौल में समापन हुआ। इस दौरान बनारस से आये विद्वान पंडितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना तथा आरती की। यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। सहस्र चंडी महायज्ञ को लेकर दस दिनों तक यह इलाका भक्ति के रस में डूब गया। विद्वान पंडितों में आचार्य मुकेश शास्त्री, आचार्य बलिराम शास्त्री, आचार्य बरूणदेव शास्त्री, आचार्य द्वारिका शास्त्री, आचार्य अमित शास्त्री सहित अन्य द्वारा दस दिनों के भीतर 1008 आवृत्ति दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। इस दौरान सुबह में पूजा अर्चना व आरती दोपहर में कथावाचिका साध्वी शिखा द्वारा देवी भगवत कथा तथा रात में वृंदावन की रासलीला कर भक्तों के बीच भक्ति का रस भर दिया। समापन के अंतिम क्षण में यजमानों व आमजनों द्वारा 41 विद्वान पंडितों का अश्रुपूर्ण आंखों से विदाई दी गई। वहीं इस यज्ञ स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण विश्वनाथ चौधरी, रमेश चौधरी, संजीव झा, सदानंद यादव, राजेश मौआर, रामेश्वर विश्वास, हजारी प्रसाद मंडल, जयकृष्ण झा सहित ग्रामीण पंडितों सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।